ताउते के बाद अब भारत पर चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल और ओडिशा सीधे तौर पर प्रभावित होंगे तो उसके साथ पूर्वी भारत के दूसरे राज्यों पर भी असर होगा। बंगाल के 20 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है तो ओडिशा के तटीय जिले अतिसंवेदनशील हैं। जगतसिंह पुर जिले में लोग सुरक्षित ठिकानों की तरफ जा रहे हैं। इस संबंध में सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि कोरोना के बीच यास का खतरा प्रदेश पर है। कोरोना के साथ साथ यास से निपटने के लिए सरकार तैयार है।
26 मई को बंगाल- ओडिशा को पार करेगा चक्रवात
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास के बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान की तरह 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच पार करने की संभावना है।
यास से निपटने की तैयारी
ओडिशा की तस्वीर
ओडिशा में खास तैयारी
चक्रवाती तूफान यास के दस्तक देने के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे बालासोर जिले में बचावकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी को रवाना किया गया है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने बताया कि ओडिशा सरकार राज्य में चक्रवात के आगमन के मद्देनजर सभी कदम उठा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।