'योगी जी हमें अपने रोमियो पसंद हैं', महुआ मोइत्रा का यूपी के सीएम को जवाब

Bengal Chunav 2021 : हुगली जिले के कृष्णरामपुर में रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, 'यहां की बहनों एवं लड़कियों की सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार कदम उठाएगी।

TMC MP Mahua Moitra tells Yogi Adityanath: We like our Romeos
महुआ मोइत्रा को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जवाब। 
मुख्य बातें
  • गुरुवार को हुगली में हुई उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली
  • सीएम योगी ने कहा-सत्ता में आने पर बंगाल में भी बनेगा एंटी-रोमिया दस्ता
  • योगी को जवाब देते हुए महुआ ने कहा-बंगाल में रोमियो पसंद किए जाते हैं

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने गुरुवार को हुगली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर यहां भी यूपी की तरह एंटी रोमियो दस्ता बनाया जाएगा। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग 'रोमियो को पसंद करते हैं।' अपने एक ट्वीट में टीएमसी सांसद ने कहा, 'अजय बिष्ट उर्फ सीएम योगी का कहना है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर एंटी-रोमियो दस्ता बनाया जाएगा। हम बंगाली दिल से पसंद करने वाले लोग हैं! हमें अपना संगीत, अपनी कविताएं, अपनी मिष्टी और हां रोमियो भी पसंद हैं।'

योगी ने कहा-भाजपा महिलाओं की सुरक्षा करेगी
हुगली जिले के कृष्णरामपुर में रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, 'यहां की बहनों एवं लड़कियों की सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार कदम उठाएगी। यहां भी उत्तर प्रदेश की तरह एंटी-रोमियो स्क्वॉड बनेगा। हम टीएमसी के सभी रोमियो को सलाखों के पीछे भेजेंगे।' उन्होंने कहा, 'महिलाओं के लिए बंगाल सुरक्षित जगह क्यों नहीं है? बंगाल में लड़कियों के लिए शिक्षा एवं परिवहन मुफ्त होगा। स्कूल और कॉलेज के बाहर लड़कियों के पास मंडराने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।'

2017 में यूपी में बनाया एंटी-रोमियो स्क्वॉड
बता दें कि यूपी में साल 2017 में सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने एंटी-रोमिया स्क्वॉड बनाया। टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, 'ममता बनर्जी ने 10 साल पहले जिस परिवर्तन का वादा किया था, वह कहां है?' आदित्यनाथ ने पूछा, 'एक दशक पहले जब तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई तो उसने 'मां, माटी मानुष' की सेवा करने का वादा किया था। बाद में यह उसका नारा बन गया। मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि इस नारे का क्या हुआ।' उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित क्यों नहीं है? इस मिट्टी ने बहुत सारे सामाजिक सुधार दिए लेकिन अब यहां के युवा निराशा में हैं।'

सीएए को लेकर ममता पर हमला बोला
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि इसे संसद द्वारा पारित किया गया था और तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में इसके खिलाफ हिंसा की थी। उन्होंने कहा कि संसद में सीएए पारित होने पर तृणमूल कांग्रेस की शह पर पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंसा में शामिल और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से नुकसान की भरपाई की जाती है।

ममता पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
योगी ने कहा, ‘यहां बंगाल में तृणमूल कांग्रेस वोट बैंक की खातिर तुष्टीकरण की राजनीति करती है। ममता बनर्जी गोहत्या का समर्थन करती हैं। उत्तर प्रदेश में गोहत्या की अनुमति नहीं है। यदि किसी को इसमें शामिल पाया जाता है तो उस व्यक्ति को जेल भेजा जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय योजनाओं को नहीं लागू होने दे रही है। हिंसा, अराजकता और भ्रष्टाचार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर