नई दिल्ली : कांगेस के अंतरिम अध्यक्ष पद पर सोनिया गांधी के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर पार्टी के नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा कि सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद पर बने रहने का वह स्वागत करते हैं लेकिन उनके कंधो पर 'इतना बड़ा बोझ डालना अनुचित होगा।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'सोनिया गांधी का नेतृत्व आगे जारी रहेगा, इसके बारे में हमें स्पष्ट हो जाना चाहिए। मैंने पिछले साल कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद पर सोनिया गांधी की नियुक्ति का स्वागत किया लेकिन मेरा मानना है कि उनसे लंबे समय तक इस पद की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद करना अनुचित होगा।'
राहुल यदि तैयार हैं तो आगे आएं-थरूर
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में थरूर ने कहा, 'राहुल गांधी यदि पार्टी का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें केवल अपना इस्तीफा वापस लेना होगा। मेरा मानना है कि पार्टी कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्य समिति और सभी लोग इसे स्वीकार करेंगे क्योंकि राहुल दिसंबर 2017 में एक बार अध्यक्ष चुने जा चुके हैं।'
पार्टी अध्यक्ष पद पर जल्द निर्णय करने की सलाह
थरूर ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए यदि राहुल गांधी तैयार नहीं होते हैं तो पार्टी को इस मामले में जितना जल्दी हो सके निर्णय करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी यदि ना कहते हैं और यह कहते हैं कि वह इस पद पर नहीं लौटना चाहते हैं तब पार्टी के सदस्य पूछेंगे कि हम कब तक इस तरह से आगे बढ़ सकते हैं? यह एक सवाल है। हमें इस बारे में जल्द से जल्द फैसला करना चाहिए।'
अंतरिम अध्यक्ष पद पर आगे भी बनी रहेंगी सोनिया
कांग्रेस ने रविवार को कहा कि सोनिया गांधी 10 अगस्त के बाद भी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। वह इस पद पर तब तक बनी रहेंगी जब तक कि पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाती। एक संवाददाता सम्मेलन में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'सोनिया गांधी जी पार्टी की अध्यक्ष हैं। वह इस पद पर तब तक बनी रहेंगी जब तक कि एक उचित प्रक्रिया को लागू नहीं कर दिया जाता। यह निकट भविष्य में लागू होगा।'
राजनीति में शून्यता के लिए जगह नहीं-सिंघवी
वरिष्ठ नेता ने कहा, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि न तो राजनीति और न ही राजनीतिक पार्टियां एक शून्यता की अनुमति दे सकती हैं। प्रकृति में भी शून्यता के लिए स्थान नहीं है। राजनीतिक पार्टियां शून्यता में काम काज नहीं कर सकतीं। यह सही है कि उनका कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। चुनाव के लिए पार्टी के संविधान में प्रक्रिया दी हुई है। अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया सीडब्ल्यूसी से होकर गुजरती है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।