'डंडे' का जवाब 'अंडे' से देंगे अठावले, राहुल गांधी के कमेंट से हैं बेहद खफा

देश
रवि वैश्य
Updated Feb 08, 2020 | 20:16 IST

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए गए ''डंडा'' बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए अपने ही अंदाज में उन्हें जवाब दिया है।

Union Minister Ramdas Athawale on Rahul Gandhi's stinging statement If Rahul Gandhi punishes the Prime Minister, then we egg him
पीएम मोदी ने लोकसभा में राहुल गांधी को लो ट्यूबलाइट के जैसा बता डाला था  

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति इन दिनों अजब से भंवर में है देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता राहुल गांधी दिल्ली में चुनावी प्रचार के दौरान इतने ज्यादा बेकाबू हो गए कि भाषाई मर्यादा को भूलते हुए सार्वजनिक सभा में ये कह बैठे कि ये जो नरेन्द्र मोदी, भाषण दे रहा है 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा, हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे कि उसको समझ आ जाएगा...

वहीं इस बयान पर बीजेपी और सहयोगी दलों की प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री को डंडा मारेंगे तो हम उनको अंडा मारेंगे। ऐसी बयानबाज़ी करते-करते राहुल गांधी अमेठी में हार गए...

 

 

राहुल गांधी के पीएम मोदी पर तीखे हमले को लेकर पीएम मोदी ने लोकसभा में राहुल गांधी को लो ट्यूबलाइट के जैसा बता डाला था और उनकी जमकर खिंचाई की थी। और कहा था मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले...

 

 


पीएम ने कहा था-अब मैं डंडे खाने के लिए खुद को 'डंडाप्रूफ' भी बना लूंगा
 राहुल ने कहा था कि छह महीने बाद देश के युवा रोजगार के लिए डंडा मारेंगे। उनके इस बयान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कल मुझे डंडा मारने का बयान दिया। गाली सुन-सुन कर मैंने खुद को 'गालीप्रूफ' बना लिया है। 

छह महीने का समय ठीक-ठाक है अब मैं डंडे खाने के लिए खुद को 'डंडाप्रूफ' भी बना लूंगा। मैं इन छह महीनों में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। पीएम की इस बात पर सदन में एक बार ठहाके की गूंज सुनाई पड़ा लेकिन राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया थोड़े समय बाद दी। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 'लो ट्यूबलाइट के साथ ऐसा ही होता है।'

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर