लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 18 साल की एक किशोरी की रेप के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का शव बुधवार को बरामद किया गया था। वह अपने घर से स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने निकली थी, जिसके बाद नहीं लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अपराधी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीड़ित परिवार के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का भी ऐलान किया।
लखीमपुर खीरी जिले के नीमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी का शव बरामद किया गया था। उसका शव गांव से करीब 200 मीटर दूर एक सूखे तालाब के पास पड़ा मिला था। उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस के मुताबिक, किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ रेप की पुष्टि भी हुई है। पीड़िता के घरवालों का कहना है कि वह 25 अगस्त को सुबह 8 बजे स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह शाम तक नहीं लौटी, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।
किशोरी का शव 26 अगस्त को गांव के बाहर एक सूखे तालाब के पास मिला। उसकी गर्दन पर जख्म के गहरे निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने लखीमपुर खीरी जिले में किशोरी से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, '25 अगस्त को थाना नीमगांव में सूचना मिली थी कि बच्ची (18 वर्षीय) जो एक दिन से लापता थी उसका शव उसके घर के पास मिला है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।