बलरामपुर (उप्र) : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच पिछले दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश में शवों को नदियों में बहाने की कई रिपोर्ट्स सामने आई। इस पर प्रशासन ने भी संज्ञान लिया और लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वे शवों को नदियों में न डालें। लेकिन ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है।
बलरामपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को शव को राप्ती नदी में गिराते देखा गया है। आरोप है कि मृतक के रिश्तेदारों ने ही शव को नदी में गिराया। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, 'व्यक्ति के शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत इनके रिश्तेदारों को दिया गया था। प्रथम दृष्टया पता चला है कि इनके परिजनों ने शव को नदी में गिराया है, मामला दर्ज करा दिया है।'
मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना सिसई घाट पर बने पुल की बताई जा रही है, जहां दो युवकों को पुल से शव नदी में गिराते देखा जा रहा है। इनमें से एक युवक ने पीपीई किट भी पहन रखी थी। घटना 29 मई शाम की बताई जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।