लखनऊ: यूं तो आपने पुलिस के कई चेहरों के बारे में सुना होगा या पढ़ा होगा, लेकिन हम आपको यहां पुलिस के ऐसे चेहरे से रूबरू करा रहे हैं जिसे पढ़कर आप यूपी पुलिस को सैल्यूट करेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए पूरे देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन जारी है जो 3 मई को खत्म होगा। उत्तरप्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। यूपी पुलिस लोगों की लगातार मदद कर रही है।
यूपी पुलिस की हेल्पाइन नंबर 112 से लगातार लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। लोग ट्वीट कर पुलिस का आभार भी जता रहे हैं। अनूप कुमार नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'किडनी की बीमारी से पीड़ित मेरी मां का इंजेक्शन खत्म हो गया था और मैं परिवार से दूर दिल्ली में था। मैंने 112 पर ट्वीट किया और सूचना मिलते ही लखनऊ से अयोध्या मात्र तीन घंटे में मेरी मां तक दवा पहुंचा दी गई। पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।'
इसी तरह कॉल 112 ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिसका कोई नहीं उसका तो ...मथुरा: 55 वर्षीय बुजुर्ग का निधन हो गया, एक दिव्यांग लड़की थी, चिता को कंधा देने वाला भी कोई नही था, #PRV4191 पर तैनात नितिन व रोहिताश्व ने बुजुर्ग का बेटा बनकर अंतिम संस्कार किया !'
यूपी पुलिस का वीडियो और वायरल हो रहा है। मथुर निवासी संगीता सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से अपनी एक वर्षीय बेटी अनिका का बर्थडे ना मना पाने का दुख प्रकट किया था। जिस पर जनपद मथुरा पुलिस की 112 सेवा पूरे लावलश्कर के साथ बच्ची के घर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस की बाइक और कारें गुब्बारों से सजी थी और घर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची को उसका फोटो फ्रेम, बर्थडे केक और चॉकलेट गिफ्ट की। इस पर बच्ची की मां ने ट्वीट करते हुए वीडियो साझा किया और लिखा, 'मेरी बेटी के पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए डायल 112 की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।