देहरादून : उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। राज्य में कई जगह से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। देहरादून, चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच चमोली जिले में भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण यहां लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भूस्खलन की यह घटना चमोली जिले के बाजपुर में गुरुवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। भारी बारिश के बाद यहां भूस्खलन की घटना हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि किस तरह पहाड़ का एक हिस्सा मिट्टी के किसी ढेर की तरह ढह जाता है। घटना के वक्त वहां कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। हालांकि वे घटनास्थल से दूर नजर आते हैं।
भूस्खलन की इस घटना के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा एकत्र हो गया है, जिसे हटाने का काम जारी है। यहां पिछले दिनों भूस्खलन की एक अन्य घटना में पांच गायों के मलबे में दब जाने की रिपोर्ट भी सामने आई थी।
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदी, नालों में पानी भर गया है। पिथौरागढ़ में ऐसी ही एक घटना में गुरुवार को कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी फंस गए थे। वह भारी बारिश से प्रभावित गांवों लुम्टी और मोरीका दौरा करने गए थे, जब वापसी के वक्त एक छोटी नदी में पानी अचानक बढ़ने लगा और वह इसकी चपेट में आ गए। उनके साथ गए लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। इस घटना में वह मामूली रूप से जख्मी हो गए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।