नई दिल्ली : देश-दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से तबाही मची है, जिसे देखते हुए लोगों के जेहन में बार-बार एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर इस घातक महामारी से दुनिया को निजात कब मिलेगी? भारत में भी संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और मृतकों की संख्या में भी रोज इजाफा हो रहा है, जिससे चिंता बढ़ती जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति देश में दिवाली तक नियंत्रण में होगी।
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि देश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति बेकाबू होती जा रही है। पिछले कुछ समय से रोजाना यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 70 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां अब तक संक्रमण का आंकड़ा 36 लाख को पार कर चुका है, जबकि 63 हजार से अधिक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं, दुनियाभर में इस घातक महामारी से जहां 8.50 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, वहीं संक्रमण का आंकड़ा 2.53 करोड़ के पार जा चुका है।
कोरोना के गहराते संकट के बीच डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को उम्मीद जताई कि इस साल दिवाली तक यहां कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होगी। वह एक ऑनलाइन सेमिनार में बोल रहे थे, जब उन्होंने कहा कि भारत महामारी से निपटने में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बहुत आगे है। उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।