नई दिल्ली : महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोकसभा में सचिन वाजे का मामला उठाकर सुर्खियों में आईं नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लिखे पत्र में शिवसेना सांसद अरविंद सांसद पर धमकी देने का आरोप लगाया है। अमरावती की सांसद सोमवार को लोकसभा में सचिन वाजे मामले को जोर-शोर से उठाया। राणा का कहना है कि वह सावंत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी। सांसद ने कहा कि संसद के भीतर यदि कोई महिला सुरक्षित नहीं होगी तो वह अपने आप को महाराष्ट्र में कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।
कौन हैं नवनीत राणा
नवनीत कौर राणा अभिनेत्री भी रही हैं। उन्होंने मुख्य रूप से तेलगु फिल्मों में काम किया है। वह साल 2019 में महाराष्ट्र के अमरावती सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनी गईं। वह मुंबई में पली बढ़ी हैं। इनके माता-पिता पंजाबी मूल के हैं। राणा ने मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नवनीत ने राकांपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं। 2019 के चुनाव में अमरावती सीट पर वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुईं। इस सीट पर उनका समर्थन कांग्रेस और राकांपा ने किया। साल 2011 में नवनीत ने अमरावती के बाडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा से शादी की। बताया जाता है कि नवनीत ने 3720 जोड़ों की सामूहिक शादी में सात फेरे लिए। इस समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान सहित कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।
ओम बिड़ला को पत्र लिखकर शिकायत की
अमरावती से निर्दलीय सांसद ने सोमवार को कहा, 'मैंने ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। मैं इसके बारे में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराऊंगी। मैं किसी की धमकी से डरकर यहां रुकने नहीं जा रही हूं। मैं जब तक जीवित रहूंगी लड़ूंगी। महाराष्ट्र के लोग कोविड-19 संकट और लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं और लोग एक महीने में 100 करोड़ 'वसूली' की बात कर रहे हैं। 17 साल पहले निलंबित होने वाला सचिन वाजे उद्धव ठाकरे के लिए मातोश्री में काम कर रहा था। वाजे मुंबई में वसूली करता था। उद्धव जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने परमबीर सिंह को वाजे को बहाल करने के लिए कहा।'
'सलाखों के पीछे भेजने की धमकी दी है'
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नवनीत ने कहा, 'क्या एक व्यक्ति यह बताएगा कि मुझे कैसे बोलना है? सदन में जब मैंने अपनी बात पूरी कर ली तो सावंत वहां से जहां रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि अब मेरी बारी है। वे लोग मुझे अब सलाखों के पीछे भेजेंगे। वह सदन में मुझे धमकी दे रहे थे।' राणा का आरोप है कि सावंत पहले भी उन्हें धमकी दे चुके हैं। सांसद ने कहा, 'यह बात सोचने वाली है कि संसद में एक महिला सुरक्षित नहीं रहेगी तो वह महाराष्ट्र में कैसे सुरक्षित रहेगी। शिवसेना हुड़दंग विचारधारा रखने वाली पार्टी है।'
सावंत ने आरोपों को खारिज किया
हालांकि, राणा के आरोपों को शिवसेना सांसद सावंत ने खारिज किया है। राणा ने शून्य काल के दौरान लोकसभा में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों पर महाविकास अघाडी सरकार पर सवाल खड़े किए। बिड़ला को लिखे पत्र में महिला सांसद ने सावंत पर धमकाने का आरोप लगाया है। पत्र के मुताबिक सावंत ने कहा, 'तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।