मैं कुएं में कूद मर जाऊंगा, पर Congress में नहीं जाऊंगा- जब बोले थे नितिन गडकरी, दोहराया किस्सा

देश
अभिषेक गुप्ता
अभिषेक गुप्ता | Principal Correspondent
Updated Aug 29, 2022 | 20:50 IST

Nitin Gadkari on Congress: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे गडकरी ने आगे बताया, ‘‘इसलिए किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेको’ के दौर में नहीं शामिल होना चाहिए। अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें। उगते सूरज की पूजा न करें।’’

nitin gadkari, union minister, bjp, inc, congress, india
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी। (फाइल)  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम में बताया वाकया
  • कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने बेहतर भविष्य को लेकर दिया था सुझाव
  • जवाब में बोले थे नितिन- कांग्रेसी विचारधारा नहीं पसंद

Nitin Gadkari on Congress: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह कुएं में कूद जाएंगे, पर कांग्रेस में कभी भी शामिल नहीं होंगे। दरअसल, यह बात उन्होंने छात्र राजनीति के दिनों के दौरान एक दोस्त के उस सुझाव पर कही थी, जिसमें उनसे कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा गया था। केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र के नागपुर में 27 अगस्त, 2022 को एक कार्यक्रम के दौरान उस वाकये को याद किया और उस बारे में लोगों को बताया।

उद्यमियों की इस मीटिंग को संबोधित करते हुए वह बोले, "जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है।" हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे गडकरी ने आगे बताया, ‘‘इसलिए किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेको’ के दौर में नहीं शामिल होना चाहिए। अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें। उगते सूरज की पूजा न करें।’’

गडकरी ने यह भी याद किया कि जब वह छात्र नेता थे, तब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, ‘‘मैंने श्रीकांत से कहा, मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि मुझे कांग्रेस की विचारधारा पसंद नहीं है।’’

गडकरी ने कार्यक्रम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड रिचर्ड निक्सन के कथन का हवाला देते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति हारता है तो वह खत्म नहीं होता लेकिन जब वह हार मान लेता है तो खत्म हो जाता है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर