Coronavirus: सक्रिय मामलों में गिरावट का ट्रेंड जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,230 नए मामले

देश
किशोर जोशी
Updated Nov 02, 2020 | 10:10 IST

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामलों में गिरावट का ट्रेंड जारी है और ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

With 45,230 new Coronavirus infections, India's total cases cross 82 lakhs
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में गिरावट का ट्रेंड जारी  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में आ रही है कमी
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 45 हजार से अधिक केस
  • देश में कोरोना से अभी तक हो चुकी है 1,22,607 लोगों की मौत

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट की ट्रेंड लगातार जारी है। लगभग तीन महीनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख से नीचे गिर जाने के बाद भी गिरावट का यह क्रम जारी है। इस समय भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या  5,61,908 है। सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की तुलना में 6 फीसदी से नीचे आ गई है जो कुल मामलों के लगातार गिरते प्रतिशत को दर्शाता है।


ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 45,230 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है। 496 नई मौतों के बाद इस जानलेवा वायरस से होने वाली कुल मौतों की संख्या 1,22,607 पर पहुंच गई है। 8,550 की गिरावट के बाद सक्रिय मामलों की संख्या अब 5,61,908 रह गई है। 53,285 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75,44,798 हो गई है।'

11 करोड़ के पार हुए टेस्ट
देश में अभी तक 11 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक, कल (1 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,55,800 सैंपल कल टेस्ट किए गए। भारत में मौतों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटों में 496 मौतें हुई हैं। भारत की प्रति मिलियन जनसंख्या में मौत दुनिया में सबसे कम और 88 पर है।

मार्च तक आ सकता है टीका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के ‘कम्युनिटी मेडिसिन’ विभाग के प्रमुख एवं कोरोना वायरस रोधी टीका संबंधी परीक्षण के मुख्य अन्वेषक डॉक्टर संजय राय ने बताया कि तीसरे चरण का परीक्षण जल्द आरंभ होने की संभावना है और सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फरवरी-मार्च तक कोविड-19 का टीका आ सकता है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर