Coronavirus: देश में कोरोना के मामले 81 लाख के पार, सामने आए 48 हजार से अधिक नए केस

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 31, 2020 | 10:03 IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 81 लाख को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोविड के 48 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

With 48,268 new COVID 19 infections, India's total cases cross 81 Lakhs
48268 नए मामलों के साथ देश में कोरोना के मामले 81 लाख के पार 
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 81 लाख के पार
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए लगभग 48 हजार से अधिक केस
  • अभी तक हो चुकी है 1 लाख 21 हजार से अधिक रोगियों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले 81 लाख को पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोनावायरस के 48,268 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली में दिल्ली में दैनिक संक्रमण की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि जारी है और पिछले चौबीस घंटे के दौरान 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं केरल औऱ महाराष्ट्र से भी नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

551 नई मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के मुताबिक, 'भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 48,268 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 81,37,119 पहुंच गई है और 551 नई मौतों के बाद मौतों का आंकड़ा 1,21,641 हो गया है।  सक्रिय मामलों में 11,737 की कमी के बाद सक्रिय मामले 5,82,649 रह गए हैं। 59,454 डिस्चार्ज के बाद ठीक हुए मामलों की संख्या 74,32,829 पर पहुंच गई है।'

सक्रिय मामलों में गिरावट जारी

वर्तमान में, देश में कुल संक्रमितों मामलों (पॉजिटिव) की संख्या में से करीब 7.30 प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं जो 5,82,649 हैं। इसने गिरावट की प्रवृत्ति को मजबूती प्रदान किया है। गुरुवार को ही एक महत्वपूर्ण उपलब्धिय के तहत, 35 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों ने सलाह से अधिक संख्या में परीक्षण किया है। प्रति दिन प्रति मिलियन जनसंख्या का राष्ट्रीय औसत परीक्षण 844 पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली और केरल में यह आंकड़ा 3000 से भी अधिक है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर