लखनऊ: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारे तमाम एहतियाती कदम उठा रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। यूपी सरकार अगले चरण के दौरान 18 करोड़ लोगों को राशन वितरित करेगी जिसमें वो लोग भी शामिल होंगे जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। योगी आदित्यनाथ जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे।
एक बैठक के दौरान योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस आपदा काल में श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के परम्परागत कारीगरों आदि को 01-01 हजार रुपए की सहायता राशि के साथ-साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में छूटे हुए निराश्रित पात्र लोगों का युद्धस्तर पर चिन्हित करते हुए सभी जरूरतमंदों को 01 हजार रुपए के भरण-पोषण भत्ते का लाभ दिया जाए।
योगी द्वारा दिए गए फैसलों/ आदेशों पर एक नजर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।