नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी और एनपीआर देश के गरीब लोगों पर एक टैक्स है। उन्होंने कहा कि एनपीआर से गरीब की पहचान होती है तो लाभार्थियों की पहचान एनपीआर का बहुत बड़ा योगदान होता है। जावड़ेकर ने कहा कि आज मोदी जी 100 रुपये भेजते हैं तो 100 के 100 रुपये गरीबों के खाते में जमा होते हैं।
जावड़ेकर ने कहा, 'राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब भी और अब नहीं हैं तब भी कुछ भी बोलते हैं और लगातार झूठ बोलते हैं। 2019 के झूठ ऑफ द ईयर के लिए वे पात्र हैं। पहले राहुल के बयानों से परिवार परेशान था अब जनता और पूरी कांग्रेस परेशान है।'
जावड़ेकर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, 'आज राहुल ने कहा कि एनपीआर गरीब पर टैक्स है। एनपीआर तो जनसंख्या रजिस्टर है, लोगों की जानकारी जो लोग देते हैं वो इसमें इकट्ठा करके रखते हैं, इसमें टैक्स कहां से आया। टैक्स कांग्रेस का कल्चर है- जयंती टैक्स, कोयला टैक्स, 2G टैक्स, जीजा जी टैक्स। हम आज कांग्रेस से 2 मांग करते हैं- झूठ बोलना बंद करें इससे देश गुमराह नहीं होगा।देश ने आपको रिजेक्ट किया है। कर्ज माफी जैसे झूठे वादे करना बंद करें, जो कभी पूरे नहीं किए।'
राहुल गांधी को राजस्थान में बच्चों की मौत की याद दिलाते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस सरकार है, जहां एक अस्पताल में एक महीने में 77 बच्चों की मृत्यु हुई है। राहुल गांधी को अगर जाना है तो वहां जाएं और अपनी सरकार को सुधारें। उसके बजाय ये बेतुके बयान देना बंद करें।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।