नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में हुई घटना में में 8 लोगों की जान चली गई, इस घटना को हुए 48 घंटे बीत चुके हैं। लेकिन क्या इस घटना की निष्पक्ष जांच सामने आएगी, या फिर वो जो राजनेता दिखाना चाह रहे हैं। 8 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है। पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें ये आरोप है कि कैबिनेट मंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी से प्रदर्शनकारियों को पीछे से रौंदा गया। दूसरा आरोप ये है कि प्रदर्शनकारियों को कुचलने के बाद अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने गोलियां भी चलाई।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, टीएमसी और एनसीपी का आरोप है कि एक किसान की मौत गोली लगने से हुई। जिसका आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर है। इस आरोप को कुछ घायल प्रदर्शनकारियों ने सही ठहराया है। कई राजनीतिक पार्टियों ने तो इसे आज का जलियांवाला बाघ ही बता दिया जहां बेरहमी से किसानों को कुचला गया। लेकिन क्या इन आरोपों में सच्चाई है क्योंकि आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा पर है लेकिन आशीष मिश्रा ने TIMES NOW नवभारत से Exclusive बातचीत में ये साफ किया कि घटनास्थल पर वो मौजूद ही नहीं थे साथ ही ये भी कहा कि उनके पिता को बदनाम करने की साजिश है। यहां देखिए ये पूरी रिपोर्ट-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।