जम्मू: जम्मू हवाईअड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब सवा दो बजे पांच मिनट के अंतराल में दो विस्फोट हुए। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पहले विस्फोट के कारण हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई जिसकी देखरेख का जिम्मा वायु सेना उठाती है और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। गनीमत ये रही कि धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जैसे ही धमाके हुए तो तुरंत इसकी खबर स्थानीय पुलिस के अलावा सैन्य अधिकारियों को दी गई और मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान एक हाइलेवल मीटिंग भी हुई। फिलहाल हालात वहां सामान्य बने हुए हैं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए की एक टीम एयरफोर्स स्टेशन जम्मू पहुंच गई हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ के महानिदेशक भी वहां पहुंच गए हैं। तो आईए जानते हैं अभी तक के बड़े अपडेट्स-
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में आतंकवादी नेटवर्कों की संभावित संलिप्तता समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को विस्फोटों के बारे में अवगत कराया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।