सीतापुर: देश में मंगलवार 8 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीतापुर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से शस्त्र पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आरएसएस के कई सदस्य मौजूद थे। कुछ संघ कार्यकर्ताओं ने त्योहार के दौरान आक्रामक तेवर दिखाते हुए फायरिंग की। बता दें कि इन अवसरों पर फायरिंग करने पर पाबंदी है।
जब आरएसएस के सदस्यों की ओर से फायरिंग की जा रही थी तब वहां कई बच्चे भी मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद खुलेआम सबके सामने गोलियां चलाई गईं। कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेम नगर पार्क में किया गया था। अभी तक पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।