नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर लद्दाख में चीनी सेना के घुसपैठ को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लद्दाख में घुसपैठ कर चीन ने हमारी सीमा पर कब्जा किया। राहुल ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि पीएम 'लापता' हो गए हैं। अपने एक ट्वीट में राहुल ने कहा, 'चीनी लद्दाख में हमारी सीमा में दाखिल हुए और क्षेत्र पर कब्जा किया। इस बीच पीएम मोदी बिल्कुल खामोश हैं और परिदृश्य से गायब हो गए हैं।'
राहुल के दावे पर भाजपा सांसद का जवाब
अपने इस ट्वीट के साथ राहुल ने एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट भी शेयर की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैन्य स्तर की बातचीत के दौरान चीन ने कड़ा रुख अख्तियार किया और गलवां वैली के पूरे हिस्से एवं पेंगांग त्सो झील के कुछ इलाकों पर अपना दावा किया। चीनी सेना के घुसपैठ के बाद से राहुल लगातार सरकार से अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते आ रहे हैं। राहुल के इस ट्वीट के बाद लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कांग्रेस नेता को जवाब दिया है।
कांग्रेस के शासन में चीन ने किया कब्जा
राहुल को जवाब देते हुए नामग्याल ने कहा कि राहुल गांधी ने सही सवाल पूछा है। कांग्रेस के शासन में लेह और अक्साई का बड़ा भूभाग हमारे हाथ से निकल गया। भाजपा सांसद ने कहा, 'उन्हें अफसोस है कि संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस के नेता राजनीति कर रहे हैं। 2008 में बॉर्डर के पास लद्दाख के लोग खेती करने के लिए जाते थे लेकिन कांग्रेस के समय उन ग्रामीणों को वहां जाने से रोक दिया गया। उनका दावा है कि इन इलाकों पर कांग्रेस के वक्त में चीन ने कब्जा कर लिया।'
'चीन की लाल आंख पर हमने 56 इंच का सीना दिखाया'
सांसद ने कहा, 'कांग्रेस के शासन काल में ही चीन ने 1962 में अक्साई चिन और चुमूर इलाके के तिया पैंगनक और चाबजी घाटी में कब्जा किया।' भाजपा सांसद ने कहा, 'इतना कुछ होने के बाद कांग्रेस किस मुंह से सवाल पूछती है? एक सांसद के रूप में मैं देशावासियों को बताना चाहूंगा कि चीन को एक इंच भी जमीन नहीं दी गई है। उन्होंने 'लाल आंख' दिखाई तो हमने भी 56 इंच का सीना दिखाया। सेना के अलावा लद्दाख के लोग भी सीमा की निगहबानी कर रहे हैं।'
नामग्याल ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया। कांग्रेस के शासन के समय में लद्दाख के लोगों की जांच की गई और उन्हें अपमानित होना पड़ा लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद यह अपमान बंद हुआ।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।