शिमला: वहीं हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। किन्नौर के बाद प्रदेश के जनजातीय बाहुल जिले लाहौल स्पीति में नाल्दा गांव के निकट पूरा पहाड़ ही चंद्रभागा नदीं में आकर गिर गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पहाड़ के नदी में गिरने से पानी का रास्ता पूरी तरह रूक गया है जिसके बाद नदी के निकटवर्ती गांवों के लिए खतरा पैदा हो गया है। कई एकड़ फसल योग्य भूमि जलमग्न हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं उत्तराखंड के जोशीमठ में भी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है।
मुख्यमंत्री का ट्वीट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'लाहौल-स्पीति के नालड़ा गांव में भूस्खलन होने से चंद्रभागा नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया था। सूचना प्राप्त होते ही हमारे द्वारा मौके पर एक उच्च स्तरीय टीम मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी डॉ. रामलाल मारकंडा जी के नेतृत्व में स्थिति का जायजा लेने भेज दी गयी हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर अब नदी का प्रवाह खुल रहा है। हमने ज़िला प्रशासन को यह निर्देश दिए है कि यह सुनिश्चित किया जाए इसके कारण किसी को भी किसी भी प्रकार का नुक़सान ना हो। मेरा स्थानीय जनता से भी विनम्र आग्रह है कि नदी किनारे तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के समीप न जाएं।'
उत्तराखंड का वीडियो भी वायरल
लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। उत्तराखंड के चमोली से पहाड़ टूटकर गिरने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ किस तरह टूटकर गिर रहे हैं। पहाड़ टूटने की वजह से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गया है और हाइवे पर टैफिक जाम लगने की खबर है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।