कश्मीर, एक ऐसी रियासत है जो दुनिया में कहीं नहीं है, यहाँ के लोग बुज़दिल नहीं हैं , हिम्मतवाले हैं, सब्र के लिए ज़्यादा हिम्मत चाहिए, बन्दूक उठाने के लिए हिम्मत नहीं चाहिए, यहाँ के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं और जिस वक़्त ये बर्दाश्त का बाँध टूट जायेगा , तब आप भी नहीं रहोगे मिट जाओगे, हमारा इम्तेहान मत लो , संभल जाओ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को वाजपेयी के सिद्धांत पर लौटने की जरूरत है।
महबूबा के निशाने पर केंद्र सरकार
पड़ोस में देखो क्या हो रहा है , इतनी बड़ी ताकत अमेरिका उनको भी वहां से बोरिया बिस्तर लेकर वापस जाना पड़ा, आपके पास मौका है जैसे वाजपेयी जी ने बात चीत शुरू किया था वैसे आप भी बात चीत शुरू करो , और जो आपने लुटा है गैर कानूनी तरीके से , जो अपने टुकड़े टुकड़े किये इस गलती को सुधारो नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को लोगों को भावनाओं को समझने की जरूरत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।