Gandhi-Shastri Jayanti 2020: PM मोदी ने राजघाट में बापू को किया नमन, विजयघाट में शास्‍त्रीजी को दी श्रद्धांजलि

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 02, 2020 | 08:45 IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। पीएम मोदी ने राजघाट और विजयघाट पहुंचकर दोनों विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat and Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat
पीएम मोदी ने बापू और शास्त्री जी को अर्पित की श्रद्धांजलि 
मुख्य बातें
  • गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम गणमान्य लोगों ने दी बापू को श्रद्धांजलि
  • पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को किया नमन, अर्पित किए सुमन
  • विजयघाट पहुंचकर पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर के अवसर पर उनके स्मारक राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू की जंयती के अवसर पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।' इस अवसर पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता पर अपनी टिप्पणियों का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया।

शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने अपना जीवन देश के कल्याण की खातिर जिया। इस अवसर पर उन्होंने शास्त्री जी के स्मारक का दौरा किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ व्यक्ति थे। वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने राष्ट्र के कल्याण के लिए जीवन जिया। हम उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हैं और उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया, उसके कारण उनके प्रति बहुत आभारी हैं।'

राष्ट्रपति ने भी दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी गांधी जयंती के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं। आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्‍प लें कि हम सत्‍य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्‍ट्र के कल्‍याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्‍वच्‍छ, समृद्ध, सशक्‍त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।'


 राष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। भारत माता के उस महान सपूत ने अभूतपूर्व समर्पण और सत्यनिष्ठा से देश की सेवा की। हरित क्रांति व श्वेत क्रांति में मूलभूत भूमिका और युद्धकाल में सुदृढ़ नेतृत्व के लिए सभी देशवासी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर