राहुल गांधी के बाद करीब 23 कांग्रेस नेताओं और सात राज्यों के कांग्रेस कमेटी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर कांग्रेस बौखला गई है....आज राहुल गांधी ने यू ट्यूब को अपना माध्यम बनाया और ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली ...राहुल ने ट्विटर की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया .....राहुल गांधी ने ट्विटर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया । राहुल गांधी ने ट्विटर पर हमला बोला तो ट्विटर ने जवाब दिया है ...ट्विटर ने साफ साफ कहा है कि उसने नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई की है।ट्विटर ने कहा कि उनके नियम सबके लिए बराबर है ..रेप पीड़ित की तस्वीर दिखाना नियम के खिलाफ हैलेकिन राहुल ही नहीं पूरी कांग्रेस हमलावर हो गई है। ट्विटर को सरकार का तोता बता रही है।लोकतंत्र की हत्या बता रही है।
इससे पहले राहुल गांधी का अकाउंट लॉक करने के विरोध में अब कई कांग्रेस नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदल दिया है प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के कई नेतााओं ने अपने अकाउंट पर राहुल गांधी की फोटो लगा ली है औऱ राहुल का नाम लिखा है ट्विटर को धमकी दी गई है कि कितने अकाउंट सस्पेंड करोगे, ट्विटर की इस कार्रवाई पर कांग्रेस हमलावर है ...तो बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल ने देश के कानून का उल्लंघन किया है
क्या है विवाद
राहुल गांधी के अब तक के बयान
कांग्रेस के सामने सवाल मौजूं
जब बीजेपी के तमाम नेताओं और केंद्र के मंत्रियों के ट्विटर हैंडिल को सस्पेंड किया गया था तब यही कांग्रेस खुश थी...नियमों का हवाला दे रही थी ...लेकिन अब खुद सवाल उठा रही है ऐसे में सवाल है गलती भी करेंगे, धौंस भी दिखाएंगे ?गलत ट्वीट पर कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या कैसे ?रेप पीड़ित पर क्यों राजनीति कर रही है कांग्रेस ?बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई सही, खुद पर गलत कैसे ?ट्विटर के एक्शन पर सियासत क्यों ?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।