Sawal Public Ka: एक मुल्क तड़प रहा..सिसक रहा...बोलने वाला कोई नहीं?

Sawal Public Ka With Navika: Afghanistan में दहशत, क्या Taliban करेगा नए लोकतंत्र को स्थापित? देखिए "सवाल पब्लिक का" नाविका कुमार के साथ... 

Sawal Public Ka 16 August 2021
लोग भेड़ बकरियों की तरह C17- कैरियर फ्लाइट के सामने दौड़ रहे हैं... 

नई दिल्ली: Times Now Navbharat की एडिटर-इन चीफ नाविका कुमार के साथ सवाल पब्लिक का (Sawal Public Ka) में आज चर्चा अफगानिस्तान में  बढ़ती तालिबानी हुकूमत की जिसपर कैसे काबू पाया जा सकता है, कार्यक्रम में पहले देखिए ये  काबुल एयरपोर्ट है । ये फ्लाइट जो टेक ऑफ के लिए आगे बढ़ रहा वो C-17 ग्लोबमास्टर है...रनवे पर एक जानवर आ जाए तो फ्लाइट में इमरजेंसी ब्रेक लगाना होता है..लेकिन देखिए..कैसे जानवर से भी बद्दतर हालत में अफगानिस्तान का इंसान पहुंच गया है...

लोग भेड़ बकरियों की तरह C17- कैरियर फ्लाइट के सामने दौड़ रहे हैं...देखिए फ्लाइट की विंग पर, व्हील पर लोग लटके हुए हैं...और अगले ही पल करीब हजार फीट ऊपर से धड़ाम...वही रनवे जिस पर थोड़ी देर पहले फ्लाइट का शोर था उसी रनवे पर इस दर्दनाक मौत को देखकर अल्लाह-हू-अकबर गूंजने लगता है.. 

अब ये दूसरी तस्वीर...विमान आसमान में है..अचानक करीब हजार फीट से दो लोग नीचे गिरते हैं...जानते हैं..ये लोग व्हील गियर पर ये सोचकर बैठ गए थे कि कम से कम ये काबुल से निकल तो जाएंगे...लेकिन जैसे ही फ्लाइट हवा में पहुंची..ये Air Pressure सह नहीं पाए और नीचे आ गिरे...देखें आज का सवाल पब्लिक का...

..

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर