नई दिल्ली: भारत और चीनी सैनकों के बीच लद्दाख में हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार ने श्रीनगर लेह राजमार्ग को आम जनता के लिए बंद कर दिया है। हालांकि इसे लेकर अधिकारियों ने कोई सफाई नहीं दी है। ऐसा भी हो सकता है कि यह हाइवे मौसम को देखते हुए लैंड स्लाइडिंग की वजह से बंद किया हो। श्रीनगर-लेह हाइवे पर अब केवल सैन्य आवाजाही को अनुमित होगी। चीन की मौजूदा एकतरफा कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। इतना ही नहीं बॉर्डर पर तेज हो रही हलचल के बाद पैंगोंग झील के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
29 और 30 अगस्त की आधी रात चीन ने की घुसपैठ
आपको बता दें कि चीनी सेना ने 29 और 30 अगस्त की आधी रात को लद्दाख के पैंगोग झील के दक्षिणी छोर से घुसपैठ की कोशिशि की थी। बड़ी संख्या में चीनी जवानों ने भारतीय इलाके में घुसने की जो कोशिश की उसे भारतीय सेना ने ना केवल नाकाम किया बल्कि चीनी सेना को वहां से खदेड़ दिया। चीन ने यह हरकत ऐसे समय में की है जब दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने को लेकर लगातार सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है।
सेना ने जारी किया बयान
सेना ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, 'भारतीय जवानों ने पैंगोंग सो क्षेत्र में यथास्थिति बदलने के चीन की पीएलए के उकसावे वाले सैन्य अभियान को विफल किया। भारतीय सैनिकों ने जमीन पर तथ्यों को एकतरफा बदलने के चीनी इरादों को विफल करने के उपाय किए। मामले के हल के लिए चुशूल में ‘ब्रिगेड कमांडर’ स्तर की एक फ्लैग मीटिंग की तैयारी की जा रही है'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।