नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान पर महाराष्ट्र में घमासान छिड़ गया है। मुंबई में नारायण राणे के घर के बाहर से लेकर कई शहरों में शिवसैनिक सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे। कई जगह पर तो शिवसेना के कार्यकर्ताओं को शांत करवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इसके अलावा कुछ जगहों पर तो शिवसैनिक मुर्गी के साथ प्रदर्शन करने लगे। जगह-जगह बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मुंबई पुणे, नासिक, औरंगाबाद समेत कई शहरों में शिवसैनिकों ने बवाल किया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
TIMES NOW नवभारत ने नारायण राणे से खास बातचीत की। गिरफ्तारी के बाद नारायण राणे टाइम्स नाउ नवभारत पर आए। उन्होंने कहा कि मैंने नहीं बोला कि मैं थप्पड़ मारूंगा। मुझे जबरदस्ती गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी रैंक के अधिकारी ने मुझे बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार कर लिया। मुझे बलपूर्वक मेरे चारों ओर पुलिस के साथ ले जाया गया। उन्होंने कहा, 'मैं गोलवलकर गुरुजी आश्रम में दोपहर का भोजन कर रहा था। दोपहर करीब तीन बजे एक डीसीपी आया और उसने मुझे बताया कि मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है। मैंने नोटिस (गिरफ्तारी आदेश) मांगा, लेकिन उसने कहा कि उसके पास कुछ भी नहीं है और मुझे संगमेश्वर पुलिस स्टेशन ले आया। वह (डीसीपी) फिर एक कमरे के अंदर गए और 2 घंटे तक बाहर नहीं आए। मुझे पुलिस अधिकारी से अपनी जान के लिए खतरा महसूस हुआ।'
राणे ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने ऐसा कहा कि वह सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैंने यह नहीं कहा कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूंगा। मैंने उनके (ठाकरे) भारत की स्वतंत्रता के सही वर्षों को नहीं जानने पर टिप्पणी की थी। मैंने कहा था कि अगर मैं वहां होता तो उसे थप्पड़ मार देता। वह (सीएम ठाकरे) जो चाहते हैं वह करेंगे, मैं वही करूंगा जो मैं चाहता हूं।'
मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ राणे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे को ये तक नहीं पता कि देश को स्वतंत्र हुए कितने साल हुए, मैं अगर वहां होता तो उन्हें एक थप्पड़ ही जड़ देता। उस दिन उन्होंने भाषण देते समय अपने सेक्रेटरी से पूछा कितने साल हुए। साइबर पुलिस स्टेशन, नासिक ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 505 (2), 153 (बी) 1 (सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।