West Bengal: पार्टी बदलने की होड़ से "बंगाल का रण" हुआ 'खासा दिलचस्प' [VIDEO]

पश्चिम बंगाल के लिए वोटिंग के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है, बंगाल का रण कई मायनों में दिलचस्प होने जा रहा है, जहां ममत सत्ता बचाने में लगी हैं वहीं बीजेपी दीदी को सत्ता से बेदखल करने में जुटी है।

MAMATA BANERJEE vs PM MODI
एक तरफ बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टीएमसी की परेशानी! 

बंगाल में चुनाव की आहट भर से बड़े बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। नेताओं का अपनी पार्टी से नाराजगी जाहिर करना और मौका देखते ही दल बदलना नई बात नहीं लेकिन बंगाल में दिग्गजों के इस्तीफों से टीएमसी को ज़रूर तगड़ा झटका लगा है। एक तरफ बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टीएमसी की परेशानी!

चुनाव से ठीक पहले दल बदलने की इस कवायद का क्या असर होगा यह तो नतीजे बताएंगे लेकिन पार्टी बदलने की इस होड़ ने बंगाल के रण को बेहद दिलचस्प बना दिया है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है यहां सबसे अधिक आठ चरणों में चुनाव संपन्न होगा और नतीजे 2 मई को आएंगे।बंगाल में सभी 294 सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव संपन्न होंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर