Tomato Face Pack : खुद बनाएं टमाटर के ये 5 खास फेस पैक, पाएं न‍िखरी, दमकती और बेदाग त्‍वचा

Tomato Face Pack benefits : टमाटर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन C कि मात्रा काफी होती है जो त्वचा को टाइट करने और ग्लो लाने में मदद करती है।

5 tomato face pack Masks DIY recipes for glowing young skin
DIY tomato face pack, खुद बनाएं टमाटर के ये फेस पैक   |  तस्वीर साभार: Shutterstock
मुख्य बातें
  • टमाटर को चेहरे के ल‍िए बहुत अच्‍छा माना जाता है
  • यह त्‍वचा में कसाव लाकर इसे यंग रखता है
  • इससे त्‍वचा की टैन‍िंग भी हटती है और रंग न‍िखरता है

किचन का सबसे स्पेशल इंग्रेडिएंट जो हमारे ब्यूटी रुटीन का पार्ट होना चाहिए - वो है टमाटर। टमाटर ज्‍यादातर डिश में यूज होता है और इसे टैन्‍गी नेचर के लिए जाना जाता है। इसके काफी बेनिफिट्स होते हैं जो खाने के साथ-साथ स्किनकेयर में भी काम आते हैं। टमाटर सनबर्न कम करता है, त्‍वचा को हील करता है, कोलेजन को बढ़ाता है ज‍िससे त्‍वचा में कसाव आता है और डेड स्किन सेल्स को हटा कर त्‍वचा की रंगत न‍िखारता है। 

कैसे करें चेहरे पर टमाटर का इस्‍तेमाल (How to use tomato on face)
टमाटर को आधा काटकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। करीब आधा घंटा इसे लगा रहने दें और फ‍िर चेहरा धो लें।  इसके अलावा टमाटर के फेस पैक या फेस मास्‍क भी लगाए जा सकते हैं।   

टमाटर और ऑल‍िव ऑयल फेस मास्‍क - Tomato and Olive Oil Face Mask
एक मीडियम साइज के टमाटर में एक बड़ा चम्‍मच जैतून का तेल म‍िलाएं। इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें। धोते समय, चेहरे की मालिश धीरे से करना न भूलें। अगर आपको जैतून के तेल से कोई एलर्जी नहीं है, तो यह पैक आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यह त्‍वचा को हाइड्रेशन देकर इसे यंग रखता है। 

Homemade Face Masks for Healthy and Glowing Skin | Femina.in

टमाटर और खीरे का फेस मास्‍क - Tomato and Cucumber Face Pack  
दो चम्मच खीरे का रस, एक बड़ा चम्मच शहद, एक बड़ा चम्मच टमाटर का रस म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से 20 म‍िनट बाद धो लें। खीरे को कूलैंट के रूप में जाना जाता है। यह न केवल आपकी त्वचा को निखारता है, बल्कि त्वचा को टोनिंग करके त्वचा की रंगत में सुधार के लिए भी बहुत अच्छा है। 

टमाटर और दही का फेस पैक - Tomato and Curd Face Pack 
एक मीडियम साइज के टमाटर में एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच नींबू का रस म‍िलाएं। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद इसे धो लें। ये पैक त्‍वचा में कसाव लाता है, इसे नमी देता है और दाग धब्‍बे भी दूर करता है। 
   
टमाटर और एलोवेरा फेस पैक - Tomato and Aloe Vera Face Pack 
टमाटर के रस को एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। बेहतर प्रभाव के लिए आप रोजाना इस मिक्सचर का यूज कर सकते हैं। एलोवेरा एक हीलिंग प्लांट है जो त्वचा संबंधी कई समस्‍याओं को ठीक करता है। आप इसे डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए अंडर आई एरिया पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

How To Use Tomato For Your Face | Femina.in

टमाटर और चंदन पाउडर फेस पैक -  Tomato and Chandan Powder Face Pack 
इस पैक के लिए आपको आधे कटे हुए टमाटर को लेकर इसके बीज न‍िकालने होंगे। इस पर चंदन पाउडर और हल्‍दी लगाएं और  त्वचा पर रगड़ें। 5 मिनट तक मालिश करने के बाद, इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें और फिर हल्‍क गर्म पानी से धो लें। चंदन के इस्‍तेमाल से त्‍वचा पर दमक आती है। हल्दी एक एंटी-इंफ्लेमेटरी किचन इंग्रीडिएंट है जिसे त्‍वचा की रंगत निखारने के ल‍िए यूज क‍िया जाता है। 

अगली खबर