जब ब्यूटी केयर की बात आती तो सोच समझकर ही चीजों का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि अपनी त्वचा को देखते हुए ही चीजों का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता हैं। वहीं लॉकडाउन में लोग अपने स्किन को हेल्दी रखने के लिए नैचुरल तरीका अपना रहे हैं। ऐसे में चेहरे पर गेहूं के आटे को इस्तेमाल कर फेस पैक बना सकते हैं। बहुत कम खर्चे में गोरी और निखरी त्वचा पाने के लिए यह एक बेहतर तरीका है। गेहूं का आटा सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
माना जाता है कि गेहूं फाइबर का एक प्रमुख स्रोत है, लेकिन इसके अलावा इसमें आवश्यक विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। स्किन केयर के लिए आटे का इस्तेमाल बेसन की तरह कर सकते हैं। ऑयली स्किन, टैन, मुंहासे, दाग धब्बे जैसी समस्याओं से छुटकारा पने के लिए आटे का फेस पैक बनाएं। नियमित इस्तेमाल से कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। वहीं आटे में कुछ घरेलू चीजों को मिलाने से यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
आटे के फेस पैक से चमक उठेगी स्किन और खिलेगा चेहरा