एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जो कम समय में उग जाता है और अधिक मेहनत नहीं लेता। आसान तरीके से आप इसे उगा सकते हैं। खेत से लेकर ये गमले तक में आसानी से लगाया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि घर में कैसे एलोवेरा का पौधा लगाएं और किन बातों का रखें ध्यान।
एलोवेरा लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
घर में एलोवेरा का पौधा लगाने से पहले इन बातों को अच्छी तरह से समझ लें।
घर में ऐसे लगाएं एलोवेरा
घर में इस पौधे को लगाना बहुत ही आसान है। छोटे से एलोवेरा के पौधे को आप चाहें तो पहले ही बड़े गमले में लगा सकते हैं। अगर आपके पास बड़ा गमला नहीं है, तो इसे छोटे गमले में रहने दें बाद में इसे बड़े गमले में लगाएं। इसकी खासियत है कि ये जितनी आसानी से प्लांट होता है उतनी ही आसानी से ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है।
ऐसे करें एलोवेरा के लिए मिट्टी तैयार
एलोवेरा का पौधा लगाते समय सूखी, रेतीली मिट्टी अच्छी साबित होगी। एलोवेरा के पौधों के लिए ठीक उस तरह की मिट्टी चाहिए जो अन्य कैक्टस के पौधों के लिए। सूखी और रेतीली मिट्टी में पानी जमा नहीं होता। ये एलोवेरा के लिए सही होती है।
तो अब एलोवेरा के पौधे को घर में लगाइए और इससे सेहत का भरपूर फायदा उठाइए। एलोवेरा के जेल को चेहरे, बालों पर लगाकर आप अपनी सुंदरता भी निखार सकते हैं।