त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए अक्सर दादी-नानी नारियल तेल लगाने की सलाह देती थीं। कई गुणों से भरपूर इस तेल के इस्तेमाल से कई फायदे होते हैं। सर्दी हो या गर्मी लोग इसे हर मौसम में लगाना सही समझते हैं। बता दें कि नारियल के तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, इसलिए यह त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें विटामिन ई, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण होते हैं, जो त्वचा की सेल्स के लिए अच्छे होते हैं। रोजाना नारियल तेल लगाने से त्वचा में कसाव आता है, साथ ही साथ दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं।
त्वचा के लिए नारियल तेल के फायदे