घर की दीवारों पर छिपकली को देखकर कई लोग परेशान हो जाते हैं। बार-बार भगाने के बावजूद छिपकली वापस घर में चले आते हैं। इन्हें देखकर अक्सर इस बात का डर रहता है कहीं ये खाने या फिर शरीर पर न गिर जाए। बता दें कि मार्केट में छिपकली भगाने के लिए कई ऐसे विषैले प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिससे छिपकली मर जाती हैं। लेकिन इसके बाद मरी हुईं छिपकलियों का बाहर फेंकना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही ये विषैले प्रोडक्ट घर में बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए इसे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। घर में छिपकली को मारने के बजाय उन्हें बाहर भगाना बेहतर तरीका है। ऐसे में घर में इस्तेमाल होने वाली इन चीजों की मदद से आप छिपकली को आसानी से भगा सकते हैं।
घर से छिपकली भगाने के उपाय