Shayari on Chai in Hindi : चाय और मोहब्‍बत पर 15 शायरी, बढ़ा देंगी आपकी मॉर्न‍िंग और इवन‍िंग टी का जायका

चाय पीने का मजा - चाय पसंद करने वाले ही जानते हैं। अगर चाय के साथ मजेदार शायरी सुनने को भी म‍िल जाए तो प्‍याली की चुस्‍क‍ियों का स्‍वाद दोगुना हो जाता है। यहां देखें चाय पर मजेदार शायरी।

Hindi Shayari, Hindi Shayari With Chai Cup, Chai Cup, Romantic Shayari, Romantic Hindi Shyari,हिंदी शायरी, हिंदी शायरी चाय के साथ, चाय कप, रोमांटिक शायरी, रोमांटिक शायरी हिंदी
Hindi Shayari With Chai Cup 
मुख्य बातें
  • चाय पर कई मजेदार शायरी बनी हैं
  • मोहब्‍बत और चाय को लेकर काफी कुछ ल‍िखा गया है
  • ये शायरी आप अपने दोस्‍तों को भेज सकते हैं

लगभग हर घर में सुबह की शुरुआत चाय से होती है और सर्दियों के दिनों में अदरक के छोटे छोटे टुकड़ों में पकी चाय की सुड़क‍ियां लेने में एक अलग ही मजा है। वैसे कुछ लोग मसाला चाय पसंद करते हैं, क‍िसी को ब्‍लैक टी चाह‍िए तो कोई पत्‍ती ठोक कर, चीनी रोक कर वाली चाय की दीवाना होता है। टी लवर्स को चाय की इन चुस्‍क‍ियों के साथ चाय पर शायरी भी खासी पसंद आती है। 

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चाय और मोहब्‍बत से जुड़ी शायरियां लेकर आए हैं जिसे आप गर्म गर्म चाय के साथ पढ़कर इसका आनंद ले सकते हैं।

1. वो पल भी कोई पल है
जिस पल तेरा एहसास ना हो
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो।

2. चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे सांवला अच्छा लगता है

3. कुछ इस तरह से शक्कर को
बचा लिया करो, चाय जब पीओ हमें
जहन में बिठा लिया करो।

4. तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती है

5. न करना मेरी चाय पर शक ए-सनम,
हमने तुमसे सुबह की चाय सा इश्क किया है,
जिसके न मिलने पर दिन अधूरा सा लगने लगता है।

6. तुम्हारे हाथों की बनी चाय के गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे,
सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई हमसे अब बर्दाश्त नही होती।

7. मिलो कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना, हम चुपके से सुनेंगे

8. जब सुबह सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं 
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।

9. एक कप चाय दो दिलो को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।

10. दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती।

11. हाथ में चाय और यादों में आफ हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।

12. ये खामोश से लम्हें
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते करते
एक और चाय तुम्हारे बिन।

13. सुबह की चाय से भी वो ताजगी नहीं आती है,
जो सुबह में तेरी एख झलक पा जाने में आती है।

14. खबर फैली मोहल्ले में तेरे मेरे इश्क की इस कदर,
लोग चाय की चुस्कियों से ज्यादा हमारा नाम लेने लगे

15. हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है।
 

अगली खबर