सांकेतिक फोटो 
मुख्य बातें
- 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है
- आज इस वीक तीसरा दिन यानि चॉकलेट डे है
- इस अवसर पर भेजें ये दिलकश शायरी
वेलेंटाइन वीक का तीसरा और रिश्तों में मिठास घोलने का दिन यानि चॉकलेट डे आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने दिल की बात कहते हैं। चॉकलेट को इजहार-ए-मोहब्बत का एक जरिया माना जाता है, जो रिश्तों मिठास लाना का काम करती है। चॉकलेट सभी को पसंद होती है। ऐसे में आज के दिन आप अपने लवर शे चॉकलेट गिफ्ट कर शायराने अंदाज में जज्बात बयां कर सकते हैं। हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए हैं, जो आपके चॉकलेट डे को और भी हसीन बना देंगी।
- हसीं नजर से आज कुछ बोल दे
खामोश लबों से आज नया नाम ले
चॉकलेट से मीठी जुबां है तेरी
बांहो में आ के कानों में रस घोल दे
(हैप्पी चॉकलेट डे) - बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day - आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ
(हैप्पी चॉकलेट डे) - मिठास भरी हुई हर ओर है
लगे हैं जैसे खूबसूरत शमा पुरजोर में है
ढ़ूढा तोह पाया आपकी ये मिठास
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है
(हैप्पी चॉकलेट डे) - तेरी मेंरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजान भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे प्यार मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Chocolate Day - जिन्दगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने खास होते हैं
प्यार से सवर जाती है जिन्दगी
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है
(हैप्पी चॉकलेट डे) - जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं
पूछते हैं हमको की आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं
Happy Chocolate Day With Love - दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमें ड्राईफ्रूट्स का तड़का
(हैप्पी चॉकलेट डे) - चॉकलेट में है मेरे दिल की बात
इस चॉकलेट में है तेरा इकरार
अब नहीं होता मुझसे और इंतजार
तो ये लो चॉकलेट मेरे दिलदार ए
(हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट) - तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता
तू मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसी है
तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूं
दिल तो बहुत दूर की बात है
(हैप्पी चॉकलेट डे)