Dewy Makeup Tips: करीना कपूर खान जैसा सटल मेकअप लुक है पाना, सिंपल स्टेप्स फॉलो कर पाएं ड्यूई मेकअप

How To dewy makeup Steps Tips: अगर आप करीना कपूर जैसा ड्यूई मेकअप लुक पाना चाहती हैं तो इस मेकअप को लॉकडाउन में जरूर आजमाएं।

Kareena Kapoor dewy makeup look steps Tips
करीना कपूर। 
मुख्य बातें
  • ड्यूई लुक के लिए मैट प्राइमर का करें इस्तेमाल।
  • ड्यूई मेकअप लुक का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा चमकदार होंठ हैं।
  • इस मेकअप में कुछ हाइलाइट होता है तो वो हैं आपकी लिपस्टिक और काजल।

ड्यूई मेकअप उस मेकअप को कहते हैं, जिसमें चेहरे पर सिमरी और शाइनी प्रॉडक्ट्स का उपयोग करते हुए चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को उभारा जाता है। इस मेकअप में चेहरे पर अगर सबसे अधिक कुछ हाइलाइट होता है तो वो हैं आपकी लिपस्टिक और काजल। बाकी का पूरा चेहरा एकदम सपल और ग्लोइंग लगता है। यानी इसमें डार्क कलर्स का उपयोग ना के बराबर किया जाता है। ताकि चेहरे पर लाइट और रेडिऐंस को क्रिएट किया जा सके।

  • -मैट प्राइमर

सबसे पहली चीज, आपको अपनी त्वचा को एक मैट प्राइमर के साथ तैयार करना होगा और एक चमकदार प्राइमर से दूर रहना होगा क्योंकि आप इसे उपयोग करने के बाद एक चिकना चेहरा पा सकती हैं जो मेकअप के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। 

  • -फाउंडेशन 

दूसरी चीज है अपने कलर का फाउंडेशन चुनना। अपने फाउंडेशन को पूरे चेहरे पे लगाएं और स्पॉन्ज की मदद से पूरे फेस पर लगा लें। और साथ ही एक इवन टोन दे दें।

 

  • -क्रीम कंसीलर

त्वचा के लिए क्रीम कंसीलर के साथ फाउंडेशन का पालन करें। कंसीलर चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हटाने में मदद करता है। 

  • -ब्लश का इस्तेमाल करें

अगला स्टेप ब्लश लगाना है, लेकिन इसे नेचुरल रखने के लिए याद रखें कि पीच या फ्लश कलर का ही इस्तेमाल करें। 

  • -लिप ग्लॉस 

ड्यूई मेकअप लुक का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा चमकदार होंठ हैं। इस मौसम न्यूड से लेकर पिंक कलर को ऑप्ट करें जो इस समय ट्रेंडिंग में हों। 

अगली खबर