Beauty Tips: मोटी और घनी आइब्रोज पाने का देसी तरीका, ये तेल संवारेगा आपकी ब्‍यूटी प्रॉब्‍लम

beauty tips in hindi (घनी आइब्रोज पाने का घरेलू तरीका) : काली और घनी आइब्रो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। यदि आप यहां बताएं गए तेल को अपने आइब्रो पर इस्तेमाल करें, तो आपकी आइब्रो बेहद घनी हो सकती हैं।

how to grow eyebrows home remedies, how to grow eyebrows naturally, how to grow eyebrows in 3 days, eyebrow hair loss home remedy, How to grow your eyebrows fast, homemade oil for thick eyebrows, how to grow eyebrow hair fast home remedies
how to grow eyebrows : home remedies  
मुख्य बातें
  • घनी आइब्रोज आंखों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं
  • काली और मोटी आइब्रोज चेहरे को आकर्षित बनाती हैं
  • घने आइब्रो में पेंसिल चलाने की जरूरत नहीं पड़ती

Beauty Tips: खूबसूरत दिखना हर लड़की की ख्वाहिश होती है। हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर पार्लर का सहारा लेते है। लेकिन क्या आपको पता है चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में हमारा आइब्रो अहम रोल निभाता है। यदि आपका आइब्रो घना हो तो आपकी खूबसूरती को कोई कम नहीं कर सकता। आप किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए तैयार होती है, तो आइब्रो का मेकअप आपके ओवरलूक में चार चांद लगाने का काम करता है। इतना ही नहीं घना आइब्रो आंखों की खूबसूरती को भी बढ़ाता है। यदि आप अपने चेहरे को आकर्षित बनाएं रखना चाहती हैं, तो अपनी आइब्रो को घना और काला बनाएं।

अगर आपकी आइब्रो बेहद पतली है, तो यहां बताए गए ट्रिक को अपनाएं। यह ट्रिक बहुत जल्द आपके आइब्रो को घना और काला बना देगा। तो आइए जाने आइब्रो को घना और काला बनाने का घरेलू नुस्खा।

ब‍िना मेकअप कैसे दमकाएं चेहरा

आइब्रो में लगाने वाली तेल की सामग्री

  • 2 टेबलस्पून जैतून का तेल
  • 2 टेबलस्पून अरंडी का तेल
  • 2 टेबलस्पून नारियल का तेल
  • 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल)
  • 2 टेबलस्पून बादाम का तेल


सर्दी में बालों की देखरेख के घरेलू नुस्‍खे 

आइब्रो में लगाने वाली तेल बनाने की विधि

  1. आइब्रो को काला और घना बनाने वाला तेल घर में बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में जैतून का तेल, अरंडी का तेल, नारियल का तेल, और बादाम का तेल एक साथ रखकर अच्छी तरह मिला लें।
  2. जब तेल अच्छी तरह से मिल जाएं तो उसे एक जार में भरकर रख दें।
  3. अब नियमित रूप से उस तेल को अपने आइब्रो पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। 

घर का बना हुआ है यह तेल बहुत जल्द आपकी आइब्रो को घना और काला बना सकता है। इस तेल को लगाने के बाद आपको अपने आइब्रो पर बार-बार आइब्रो पेंसिल चलाने की जरूरत नहीं होगी। घनी आइब्रो आपके चेहरे को आकर्षित बनाए रखेंगी। 

अगली खबर