साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। साड़ी हर किसी बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। बनारसी, सिल्क या किसी भी हैवी साड़ी को हम हर फंक्शन में नहीं पहन सकते हैं। ऐसे में हर इवेंट के लिए नई साड़ी लेनी पड़ती है और पुरानी साड़ियां पड़ी-पड़ी खराब होने लगती हैं। लेकिन आप अपनी पुरानी साड़ियों को क्रिएटिविटी दिखाकर कुछ नया लुक पा सकती हैं। हम आपको बताते हैं इसके तरीके...
पुरानी साड़ी का बॉर्डर
अगर आप पुरानी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो इसके बॉर्डर को निकालकर इसे किसी शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगवा लें। इससे आपकी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल हो जाएगा और दूसरी साड़ी को भी नया लुक मिल जाएगा। टेलर आसानी से इस काम को कर देते हैं, तो आपको इसमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत भी नहीं होगी।
लहंगा
पुरानी साड़ी को फेंकने या किसी का देने की बजाए आप उसका लहंगा बनवा लें। ये लहंगा आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा और सबसे अलग भी लगेगा। आप इसके साथ अलग से कॉन्ट्रास्टिंग चोली बनवा सकती हैं और दुपट्टा ले सकती हैं।
दुपट्टा
अगर आपकी कोई पुरानी बनारसी या सिल्क साड़ी है, जिसे अब आप नहीं पहनती हैं तो उससे आप दुपट्टा बनवा सकती हैं। प्लेन सूट्स के साथ ऐसे दुपट्टे इन दिनों बहुत ट्रेंड में हैं। ये आपके लुक को बिल्कुल डिफरेंट और स्टाइलिश बना देंगे।
हाफ एंड हाफ साड़ी
आप अपनी पुरानी दो साड़ियों से एक नई साड़ी बनवा सकती हैं। हाफ एंड हाफ साड़ी काफी वक्त से ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपनी कॉन्ट्रास्टिंग दो साड़ियां लें और उन्हें जुड़वाकर उनकी एक नई हाफ एंड हाफ साड़ी बनवा लें।