ज्यादातर लड़कियों को गुलाब की खुशबू बेहद पसंद है, वे इन्हें किसी आउटफिट पर डियोडेरेंट की तरह या फिर शॉवर के वक्त इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। हालांकि गर्मियों के मौसम में पसीने की दुर्गंध से राहत के लिए डियोडरेंट का इस्तेमाल करना जरूरी भी है। वहीं मार्केट में ऐसे कई परफ्यूम हैं जिनमें गुलाब सी खुशबू होती है, लेकिन यह सभी प्रोडक्ट कैमिकल से बने होते हैं, जिनका इस्तेमाल करना त्वचा के लिए सही नहीं है। ऐसे में अगर आप चाहे तो परफ्यूम घर पर भी बना सकती हैं।
घर पर डियोडेरेंट बनाने की सामाग्री
शिया बटर- दो चम्मच
नारियल तेल-तीन चम्मच
बेकिंग सोडा-तीन चम्मच
एशेंशियल ऑयल- 5 से 6 बूंद (खुशबू के लिए)
परफ्यूम बनाने का तरीका
इस तरीके से आप घर पर आसानी से परफ्यूम बना सकती हैं। यह DIY आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है और मार्केट के प्रोडक्ट आप पर सूट नहीं करते हैं। हालांकि इसे इस्तेमाल करने से पहले अपनी हथेली के पास कुछ बूंद टैब करें। इस तरह चेक कर सकते हैं कि यह आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है या नहीं। इसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।