Dandruff in winter: सर्दियों में डैंड्रफ से होने लगा है हेयर फॉल, तो इन उपायों से हफ्तेभर में पाएं आराम

लाइफस्टाइल
Updated Jan 02, 2020 | 08:56 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Get rid of dandruff at home: अगर समय रहते रूसी यानि डैंड्रफ से बचने के उपाय कर लिए जाएं तो इससे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। यहां जानें आसानी से अपनाए जाने वाले कुछ घरेलू नुस्‍खे... 

Get rid of dandruff at home
Get rid of dandruff at home 
मुख्य बातें
  • सिर की स्‍किन ड्राई होने की वजह से या फिर बालों में विभिन्न तरह के प्रोडक्‍ट लगाने से रूसी हो जाती है
  • कई बार तो रूसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन जाती है
  • रूसी से सिर के बाल तक झड़ना शुरू हो जाते हैं

सर्दियों में बालों में रूसी होना एक आम समस्या हो जाती है। सिर की स्‍किन ड्राई होने की वजह से या फिर बालों में विभिन्न तरह के प्रोडक्‍ट लगाने से रूसी हो जाती है। इसकी वजह से बालों में रूखापन, सिर में खुजली जैसी तमाम समस्याएं पैदा होती हैं। कई बार तो रूसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन जाती है। इससे सिर पर संक्रमण हो सकता है। रूसी से सिर के बाल तक झड़ना शुरू हो जाते हैं। 

इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे एंटी डैंड्रफ शैम्पू बाजार में मिलते हैं। लेकिन यह शैम्पू तैयार करने के लिए केमिकल्स का उपयोग किया जाता है जिससे बालों के प्रॉब्लम्स और बढ़ते हैं।

रूसी से छुटकारा दिलाने में ये घरेलू उपचार आएंगे काम 

  1. नींबू में लहसून का रस मिला कर बालों में लगाएं। ये बालों से डैंड्रफ को हटा देगा। 
  2. अत्यधिक खट्टा दही लें और उसे बालों में एक घंटा लगा कर रखें फिर शैंपू कर लें।
  3. जब भी डैंड्रफ का ट्रीटमेंट करें हमेशा कंघी और तकिये का कवर धो दें। ताकि वहां से दोबार डैंड्रफ न लौटे।
  4. तेल डैंड्रफ का खाना होता है, इसलिए अगर डैंड्रफ बालों में है तो कोशिश करें तेल से बचें लेकिन अगर तेल लगाना जरूरी हो तो तेल में विनेगर या  नींबू मिला कर केवल एक घंटे के लिए लगाएं और शैंपू कर दें।
  5. नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में तथा सिर पर लगाएं। ये तेल भी एक घंटे से ज्यादा न रखें। 
  6. अगर डैंड्रफ की सतह स्केल्प पर जम चुकी है तो व्हाइट विनेगर को कटोरी में लें और कॉटन में डुबो कर पूरे स्केल्प और बालों में लगाएं। एक घंटे बाद सादे पानी से धो लें। लेकिन अगर स्केल्प क्लियर है लेकिन डैंड्रफ बालों में चिपका है तो व्हाइट विनेगर में समान मात्रा में पानी मिला कर कॉटन से लगाएं और सादे पानी से धो लें।

इन नुस्‍खों को आजमा कर आप सिर की खुलजी सहित डैड्रफ को खत्‍म करने में मदद मिलती है।  इस कारण हर दिन इसका उपयोग किया जा सकता है।

अगली खबर