कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लागू है। वहीं महामारी से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं। भले ही इस मुश्किल परिस्थिति से लोग आहत हुए हैं, लेकिन ऑनलाइन सुविधाओं ने लोगों के काम को आसान बना दिया है। काम के साथ-साथ लोगों को ऑनलाइन मीटिंग और कॉन्फ्रेंस भी करनी पड़ती है। ऐसे में घर पर होने की वजह से अपने लुक को नजरअंदाज न करें।
कई ऐसे लोग हैं, जो घर काम करते वक्त ड्रेसिंग सेंस या फिर लुक की परवाह नहीं करते हैं। सारा दिन पजामें और बिना मेकअप लुक में खुद को देखना बेहद अजीब है। इसलिए कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स ट्राई करें। इससे आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इसके अलावा मीटिंग के अलावा भी खुद को फ्रेश और एक्टिव रखने के लिए तैयार होकर काम शुरू करें।