Paneer Kachori Recipes: कुछ घरों में शाम की चाय अनिवार्य रूप से बनती है। मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन शाम की चाय उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा होता है। वैसे इस समय ज्यादा भूख तो नहीं होती है, लेकिन चाय बिना किसी नाश्ते के नहीं पी जाती है। ऐसे में चाय के साथ कुछ हल्का-फुल्का चाहिए होता है। इसके लिए आप पनीर की कचौरी बना सकते हैं। पनीर की कचौरी बहुत टेस्टी होती है, जिन्हें बनाना भी आसान होता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं, पनीर की कचौरी बनाने की आसान सी विधि के बारे में, जिससे आप शाम के नाश्ते को और ज्यादा टेस्टी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पनीर की कचौरी बनाने की विधि के बारे में-
फीलिंग के लिए-
Also Read: Miss India 2022 Sini Shetty के काले-घने बालों का ये है राज, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल
पनीर कचौरी बनाने की विधि
पहला स्टैप
पनीर की कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले उसका आटा गूंथकर तैयार कर लें। आटा गूंथने से पहले उसमें थोड़ा घी अवश्य मिला लें, ताकि आटा थोड़ा नरम तैयार हो। फिर आटा गूंथने के बाद इसे अलग रख दें।
दूसरा स्टैप
आटा गूंथने के बाद अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और इसमें सौंफ और जीरा डालें। फिर इसे चटकने दें। अब इसमें कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालकर कुछ देर भूनें। फिर इसमें स्क्रैम्बल पनीर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर 2 से 3 मिनट तक भूनते रहें। अब इसमें कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं। इस स्टफ में से तेज पत्ते को निकाल दें और इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
Also Read: Baby Care Tips: बेबी की दूध की बोतल में होनी चाहिए ये खूबियां, वरना बच्चा पड़ सकता है बीमार
तीसरा स्टैप
अब आटे से लोई बनाएं और इसे पूरी की तरह बेलकर इसमें थोड़ी सी पनीर की फिलिंग रखें और फिर इसे आटे की मदद से फिलिंग के ऊपर से कवर करते हुए पूरी की तरह धीरें-धीरें बेल लें। जैसे ही पूरी बेलकर तैयार हो जाए, तो फिर इसे गर्म तेल में तलने के लिए डाल दें और फिर इसे कुरकुरी होने तक फ्राई करें। फ्राई करने के बाद तैयार है आपकी पनीर की कचौरी। अब आराम से चाय के साथ कचौरियों का आनंद उठाएं।