जब हम अपनी पसंद की चीजे करते हैं तो मन को खुशी मिलती है। किसी को किताबे पढ़ना, तो किसी घूमना काफी पसंद है। कई लोग हैं, जो अपनी पसंद यानी हॉबी को करियर नहीं बना पाते हैं लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो बीच में छोड़ देते हैं। वहीं हम जब भी तनाव में होते हैं तो अक्सर अपनी हॉबी के जरिए उसे दूर करने की कोशिश करते हैं। बता दें कि तनाव की वजह से हमारे सोचने और समझने की शक्ति कम हो जाती है।
लॉकडाउन में इस स्थिति में कई ऐसे लोग हैं, जो इस वक्त खाली हैं। खाली वक्त में व्यक्ति अक्सर तनाव का शिकार हो जाता है। बता दें कि अधिक दिन तक तनाव में रहने की वजह से इसका असर हमारे शरीर पर दिखने लगता है। ऐसे में तनाव को मात देने के हॉबी को फॉलो करना एक बेस्ट ऑप्शन है।
खाली समय का उपयोग करने के लिए संगीत, डांस, बागवानी या पेंटिंग एक बेहतर विचार हैं। साथ ही साथ ये तनाव से निपटने के लिए मानसिक स्वास्थ्य में सुधार और कल्याण के लिए शानदार तरीके भी हैं। लेकिन हॉबी ऐसी होनी चाहिए, जो सार्थक और जिसे हम एन्जॉय कर सकें।