एक दौर वो भी था, जब लोग अपने रिश्ते को बस अपने तक ही सीमित रखते थे और इसी तरह खुश भी रहते थे। लेकिन मोबाइल और सोशल मीडिया के आने के बाद से एक अनजाना दबाव इसे सभी के सामने खोलने का रहता है। वैसे करीबियों को इसकी जानकारी देना अच्छा है लेकिन जब आप इसे सोशल मीडिया जैसे बड़े प्लैटफॉर्म पर खोलते हैं तो दूसरों के कमेंट्स और विचारों को आप इग्नोर नहीं कर सकते। हो सकता है कि ये आपके लिए कुछ मुश्किलें भी खड़ी कर दे।
जानें सोशल मीडिया पर क्यों नहीं खोलना चाहिए अपना रिलेशन
तो देखा आपने, ऐसे सीन से बचने के लिए बेहतर है कि आप अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखें। इस तरह जहां आपको बिना किसी ताकझांक के एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरों की फिजूल की बातों का निशाना बनने से भी आप बच जाएंगे।