व्हाइटहेड्स की समस्या इन दिनों काफी आम बात है। जब भी हम शीशे में अपने चेहरे को देखते हैं, तो व्हाइटहेड्स उभरे नजर आते हैं। त्वचा पर जब अधिक तेल या फिर मृत कोशिकाओं की वजह से रोम छित्रों तक हवा नहीं पहुंच पाती है, तो इस स्थिति में व्हाइटहेड्स की समस्या पैदा होती है। व्हाइटहेड्स के होने के पीछे कई और भी वजह हैं, लेकिन इससे बचने के लिए सबसे जरूरी है त्वचा की अच्छी तरीके से देखभाल करना। ऐसे कई नैचुरल तरीके हैं, जिनकी मदद से आप व्हाइटहेड्स या फिर ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
त्वचा पर व्हाइटहेड्स मुंहासे की तरह ही होते हैं, जो जाने का नाम नहीं लेते। आपको बता दें कि हमारी त्वचा कुछ नैचरल ऑयल उत्पन्न करते हैं, जिससे हमारी स्किन मॉइश्चराइज रहती है और इसे रोम छिद्रों के जरिए रिलीज किया जाता है। लेकिन किसी वजह से अगर यह रोम छिद्र ब्लॉक हो जाते हैं, तो व्हाइटहेड्स या फिर ब्लैकहेड्स की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए व्हाइटहेड्स को क्लोज कॉमडोन के रूप में भी जाना जाता है और ब्लैकहेड्स को ओपेन कॉमडोन के रूप में जाना जाता है।
इन नैचुरल तरीकों से व्हाइटहेड्स या फिर ब्लैकहेड्स से पाए छुटकारा