हर किसी की चाहत होती है सुंदर और साफ चेहरा पाने की, लेकिन ब्लैकहेड्स की वजह से ये चाहत अधूरी रह जाती है। चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लोग न सिर्फ खूब पैसे खर्च करते हैं बल्कि दर्द भी झेलते हैं। ब्लैकहेड जिस टूल से निकालते हैं उससे काफी दर्द होता है, ऐस में इस टूल को इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों को खास ख्याल रखना चाहिए। बता दें कि गलत तरीके से इस्तेमाल करने से चेहरे पर दाग हो सकते हैं। वहीं ब्लैकहेड्स रिमूवर (टूल) का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें।
ब्लैकहैड रिमूवर (टूल) का उपयोग कैसे करें-
ब्लैकहैड रिमूवर की मदद से आप चेहरे पर दिखने वाले ब्लैकहैड को निकाल सकते हैं। कई बार ब्लैकहैड्स काफी अंदर तक होते हैं, जिसे आप इस टूल की मदद से निकालते हैं। लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरते क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। यह टूल ज्यादातर स्टील से बना होता है और यह आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। आइए जानते हैं कैसे करें इसे इस्तेमाल....
ब्लैकहैड रिमूवर(टूल) का इ्स्तेमाल करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें