जब आप किसी रिश्ते में होते हैं तो उसे अच्छी तरह चलाने के लिए संवाद का होना बहुत जरूरी होता है। यह संवाद या तो बातचीत का हो या एक दूसरे के प्रति किए गए कामों से आप एक दूसरे के प्रति प्रेम जाहिर करना हो। अर्थात सबसे बड़ी बात यह है कि आप अपने अंदर के विचारों को व्यक्त कर रहे हैं या नहीं चाहे वह कितने भी भावनात्मक या मुश्किलों से भरें हो, आपको एक दूसरे के सामने अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो कुछ ही दिनों में आपके रिश्ते में खटास आने लगेगी।
बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ लोग चाह कर भी अपने भीतर की बात व्यक्त नहीं कर पाते यह कई कारणों से हो सकता है या तो वह शुरू से इतने एक्सप्रेसिव ना रहे हों या हो सकता है वह किसी खास राशि से आते हो जिस राशि के लोगों का स्वभाव ही ऐसा होता हो।
जानते हैं किन राशियों के लोग अपनी बातों को शेयर करने में हिचकिचाते हैं :
तो अगली बार जब आपको साथी आपके सवालों का जवाब न दे तो जान लें कि ऐसा किस वजह से हो रहा है।