बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सिखाए आपदा से निपटने के गुर, युगांतर के 30 स्वयंसेवकों ने लिए टिप्स

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा मोचन बल संयुक्त रूप से युगांतर के 30 स्वयंसेवकों को को तीन दिवसीय सामुदायिक टास्कफोर्स प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से निपटने का गुर सिखाया।

Bihar State Disaster Management Authority taught tricks to deal with disaster, tips for 30 volunteers of Yugantar
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन ने सिखाए आपदा से निपटने के गुर 
मुख्य बातें
  • टास्कफोर्स प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए गए।
  • आगलगी, भूकंप, सड़क दुर्घटना, आदि से बचाव से की जानकारी दी गई।
  • जलजीवन हरियाली, स्वच्छता, बाल विवाह, दहेज उन्नमूलन एवं नशा मुक्ति, सर्प दंश प्रबंधन, सौर ऊर्जा, आदि के बारे में जानकारी दी गई।  

पटना: स्थानीय सहयोग के तहत्, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा मोचन बल संयुक्त रूप से युगांतर के 30 स्वयंसेवकों को को तीन दिवसीय सामुदायिक टास्कफोर्स प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से निपटने का गुर सिखाया। तीन दिवसीय कार्यक्रम 21 , 22 तथा 23 सितंबर,  2022 को युगांतर प्रशिक्षण केंद्र मे आयोजित किया गया। सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को बचाने में उनके भीतर छिपे हुए स्वयंसेवी जज्बे को जागृत किया। साथ ही उन्होने विभिन्न आपदाओं के बारे मे विस्तार से चर्चा की।

तत्पश्चात, अवर निरीक्षक श्री गुणसागर सिंह के नेतृत्व मे राज्य आपदा मोचन बल के जांबाज बचाव दल ने बीएमजेड ग्लोबल के तहत युगांतर संस्था द्वारा कार्य किए जाने वाले चार गांवों मसलन दुशाधी पकड़ी, मिर्जापुर शेखपुरा, भूपतिपुर तथा ब्रहंपुर के कमजोर समुदायों से ताल्लुक रखने वाले 30 स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रकार के आपदाओं जैसे कि बाढ़, डूबना, हृदयाघात,  आदि से निपटने का गुर सिखाया। साथ ही, उनलोगों को स्ट्रेचर बनाने के तरीके भी बताए गए ताकि रोगी को बिना देर किए हुए नजदीकी अस्पताल पाहुचाया जा सके।

वहीं प्रशिक्षण के दूसरे दिन, राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा प्रतिभागिओं को आगलगी, भूकंप, सड़क दुर्घटना, आदि से बचाव से की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन स्वयंसेवकों को वज्रपात, शीतलहर, लू, आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें जलजीवन हरियाली व स्वच्छता, बाल विवाह, दहेज उन्नमूलन एवं नशा मुक्ति, सर्प दंश प्रबंधन, सौर ऊर्जा, आदि के बारे में जानकारी दी गई।  

स्वयंसेवकों द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत, मुख्य अतिथि सौमिक कुंडु, प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी नीरज कुमार सिंह, कारितास इंडिया के राज्य अधिकारी अभिषेक कुमार तथा युगांतर के संजय पांडेय के द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया। ज्ञातव्य हो कि स्थानीय सहयोग के तहत्, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  और राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा युगांतर संस्था के 10  गांवों के कुल 90 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर