Pune Bullet Noise Fine: मोटरसाइकिल या किसी अन्य वाहन का साइलेंसर बदलकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी है। परिवहन आयुक्त के निर्देश के अनुसार, ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है। दरअसल, बाइक के शौकीन लोग इन दिनों बाइक का साइलेंसर बदलवाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। इससे राहगीरों को दिक्कत होती है।
खासकर रात के समय सड़क के किनारे स्थित घरों में निवास करने वालों की नींद हराम हो जाती है। पुलिस उपायुक्त आनंद भोइटे ने कहा कि, अगर साइलेंसर मामले में दो बार बुलेट चालकों पर मुकदमा चलाया गया है, तो अब साइलेंसर को बदलने वाले गैरेज मालिक को मामले में सह-अभियुक्त के रूप में आरोपित किया जाएगा।
कई बुलेट राइडर्स ने बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड करवाया है और अक्सर पटाखा जैसी आवाज पैदा करने वाली बाइक चलाते हैं। इससे आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन, अब पुलिस विभाग एक्शन मोड पर आ गया है और बाइक में पटाखे जैसी अवाजा निकालने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय का कार्यभार संभालते ही ऐसे ड्राइवरों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया।
जिसके बाद अब डीसीपी भोइटे और एसीपी सतीश माने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के 13 यातायात संभागों के तहत बुलेट चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें 346 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 3 लाख 46 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। अब तक सांगवी में 84, हिंजेवाड़ी में 44, निगडी में 60, चिंचवड़ - 29, पिंपरी - 15, भोसरी - 1, चाकन - 28, तालेगांव, देहुरोड - 9, दिघी- आलंदी - 10, तलवड़े - 20, वकाड - 21, तालेगांव - 4, महालुंगे – 21 कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगातार जारी है।