Pune Crime News: शहर में चोरी और डकैती जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एटीएम मशीन से चोरी की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। अब एक बार फिर एटीएम से रुपए चोरी को लेकर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पुणे के एक एटीएम में काम करने वाले चौकीदार ने अपने ही जानकार को हजारों रुपये का चूना लगा दिया। घटना बैंक ऑफ बड़ौदा की कालेवाड़ी शाखा की है। यहां 76 साल के एक सिक्योरिटी गार्ड के एटीएम से 90 हजार रुपये साफ हो गए। ये चोरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड का जानकार ही है।
इस मामले में ठरगांव के रहने वाले पीड़ित राजाराम यालजी ने रविवार को वाकाड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी की पहचान अजय गिरी के रूप में हुई है, जो पुणे के बानेर इलाके का निवासी है। राजाराम यालजी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अजय गिरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले पर पुलिस ने कहा है कि अजय गिरी से पहले राजाराम यालजी बैंक ऑफ बड़ौदा की कालेवाड़ी शाखा पर तैनात था। लेकिन थर्ड पार्टी के कॉन्ट्रैक्ट के चलते राजाराम यालजी को हटाकर अजय गिरी को शाखा पर तैनात किया गया था। आरोपी और पीड़ित एक.दूसरे को अच्छे से जानते थे। मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी के मुताबिक एटीएम से पैसे निकालने के लिए राजाराम यालजी आरोपी अजय गिरी से मदद लेता था।
पुलिस ने आगे बताया है कि राजाराम यालजी के एटीएम कार्ड का पासवर्ड गिरी को पता होने के चलते अजय गिरी के लिए मशीन से नकदी निकालना आसान हो गया था। अजय गिरी ने बैग से राजाराम यालजी का एटीएम कार्ड चुरा लिया और 90 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना 28 अगस्त से 29 अगस्त के बीच हुई थी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी गिरी फरार है और उसकी तलाश जारी है।