Pune Water Supply: पुणे के इन क्षेत्रों में इस गुरुवार को नहीं होगी वाटर सप्लाई, पहले ही कर लें इंतजाम

पुणे के ज्‍यादातर इलाकों में गुरुवार को पानी की सप्‍लाई बाधित रहेगी। पीएमसी ने बयान जारी कर बताया कि, पार्वती, छावनी, एसएनडीटी और होल्कर पुल पर पानी पंपिंग स्टेशनों पर नागरिक प्रशासन रखरखाव और मरम्मत का काम किया जाएगा।

water crisis in pune
पुणे के कई इलाकों में वीरवार को पानी सप्‍लाई रहेगा बंद   |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • पुणे के कई इलाकों में गुरुवार को नहीं होगी वाटर सप्‍लाई
  • पंपिंग स्टेशनों पर किया जाएगा मेंटेनेंस और रखरखाव का कार्य
  • पार्वती, छावनी, एसएनडीटी और होल्कर पुल पंपिंग स्टेशन रहेंगे बंद

Pune Water Supply: पुणे के लोगों के लिए आगामी गुरुवार का दिन मुश्किलों भरा रहने वाला है। पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने विभिन्न पंपिंग स्टेशनों पर इमरजेंसी मेंटेनेंस और रखरखाव कार्य कराने का निर्णय लिया है। इसलिए, 26 मई, 2022 यानी गुरुवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि पीएमसी द्वारा 27 मई 2022 को जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

इस संबंध में पीएमसी ने बयान जारी कर बताया कि, पार्वती, छावनी, एसएनडीटी और होल्कर पुल पर पानी पंपिंग स्टेशनों पर नागरिक प्रशासन रखरखाव और मरम्मत का काम किया जाएगा। जिस वजह से पानी सप्‍लाई को एक दिन के लिए पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। इन इलाकों में रहने वाले लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से एक दिन का पानी स्‍टोर पहले ही कर लें।

पार्वती जल आपूर्ति विभाग भाग (पार्वती, पद्मावती, इंदिरानगर पम्पिंग)

इस पंपिंग स्टेशन से जुड़े शहर के सभी पेठ क्षेत्र, दत्तावाड़ी क्षेत्र, राजेंद्र नगर, पार्वतीगांव, सहकार नगर, सतारा रोड क्षेत्र, बिबवेवाड़ी, इंदिरा नगर क्षेत्र, कर्वे रोड तक एस.एन.डी.टी एरिया, एरंडवाने, कोथरुड, दहानुकर कॉलोनी, कर्वे नगर, लॉ कॉलेज रोड के अलावा मदरसा जोन में आने वाले मीठा नगर, शिवनेरी नगर, भाग्योदय नगर, ज्ञानेश्वर नगर, साई बाबा नगर, कोंढवा खुर्द क्षेत्र, पार्वती व पद्मावती टैंकर फिलिंग स्टेशन पर पानी सप्‍लाई बंद रहेगा।

पुराना और नया होल्कर वाटर पंपिंग स्टेशन

इस पंपिंग स्टेशन से जुड़े मुला रोड, खड़की, एमईएस, एचई फैक्ट्री, हरिगंगा सोसाइटी जैसे इलाकों में वीरवार को पानी सप्‍लाई नहीं किया जाएगा।

लश्कर वाटर पंपिंग स्टेशन

इस पंपिंग स्टेशन से जुड़ा कैंप, पुणे स्टेशन क्षेत्र, मुला रोड, कोरेगांव पार्क, ताड़ीवाला रोड, रेस कोर्स क्षेत्र, वानवाड़ी, कोंढवा, हडपसर, मोहम्मदवाड़ी, कालेपदल, मुंडवा, चंदन नगर और खराड़ी, सोलापुर रोड, गोंधले नगर, सातववाड़ी जैसे इलाकों में पानी सप्‍लाई प्रभावित रहेगी।

एस.एन.डी.टी / वारजे वाटर स्टेशन क्षेत्र

इस स्‍टेशन से जुड़े भुसारी कॉलोनी, शास्त्री नगर, बावधान, भुगांव रोड एरिया, सस रोड, बानेर, बालेवाड़ी, पाशन, वारजे हाईवे एरिया, रामनगर, कर्वे रोड एरिया, एरंडवाने, कोथरुड, डेक्कन जिमखाना एरिया के अलावा जय भवानी नगर, सुतारदरा, दहनकर कॉलोनी, परमहंस नगर, करवा नगर, गांधी भवन, महात्मा सोसाइटी, हिंगने होम कॉलोनी जैसी कॉलोनियों में पानी सप्‍लाई बाधित रहेगी। साथ ही हैप्पी कॉलोनी, गोसावी वस्ती, कॉलोनी रोड, वारजे जकात नाका क्षेत्र, शिवाजीनगर, भोसले नगर, घोल रोड, सेनापति बापट मार्ग और हनुमान नगर, जनवाड़ी, वैदुवाड़ी, मॉडल कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी, पुलिस लाइन, संगमवाड़ी, भंडारकर रोड इलाके में भी पानी सप्‍लाई नहीं होगी।

अगली खबर